“बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग, अल्लाहू अकबर बोला, पेड़ से बांधा और लगा दी आग, ईशनिंदा का आरोप”, प्रभात खबर, दिसंबर 19, 2025
“मैमनसिंह जिले में गुरुवार रात भीड़ ने कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीड़ित की पहचान दीपु चंद्र दास के रूप में हुई है. वह गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के दुबलिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था.
बांग्लादेश में हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है. जुलाई विद्रोह के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के संस्थापक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश भर में व्यापक अशांति फैली हुई है. उस्मान हादी की हत्या के बाद से कई मीडिया संस्थानों के खिलाफ जानलेवा प्रदर्शन किया, तो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को भी निशाना बनाया. इसी बीच मैमनसिंह जिले में गुरुवार रात भीड़ ने कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की पहचान दीपु चंद्र दास के रूप में हुई है. वह गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के दुबलिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों के एक समूह ने उस पर पैगंबर मोहम्मद (PBUH) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और रात करीब 9 बजे उस पर हमला कर दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने दीपु को पीट-पीटकर मार डाला. उनका मन इसके बाद भी नहीं माना. उन्होंने अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए, उसके शव को एक पेड़ से बांध दिया और फिर आग लगा दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और शव बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि वे पीड़ित के परिवार के सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी…..”
पूरा लेख प्रभात खबर पर पढ़ें
