यह है RJD का सुशासन
प्रभात खबर के live कार्यक्रम के दौरान मनेर विधायक भाई बीरेन्द्र मेरे जवाब से भड़के और फिर अपने समर्थकों से मुझपर जानलेवा हमला करवाया ! राजद विधायक द्वारा मेरी मॉब लिंचिंग करवाई गई, कार्यक्रम के दौरन खराबे हुए हैं। हिंदू होने की वजह से शिखा काट दी जाएगी कहा गया है। गर्दन काट देंगे कहा गया है, यह है RJD का सुशासन।
मनेर विधानसभा क्षेत्र की जनता को स्पष्टीकरण:- समस्त क्षेत्र में मेरे ख़िलाफ़ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है!
अफवाह नंबर 1: BJP के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर आप कैसे बैठे ?
उत्तरः- यह आप प्रभात खबर समाचार पत्र में पढ़िए की हम BJP के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में नहीं बैठे थे, BJP के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर तो “शिवनंदन सिंह” बैठे थे, हम क्षेत्र के युवा नेता (Youth Icon) के तौर पर मंच पर बैठे थे जो “BJP से भी है” इस अंतर को समझना जरूरी है। हाँ ये अलग बात है कि जनता का अपार प्रेम है कि जो सवाल उन्हें BJP से पूछना था उसका उत्तर जनता मुझसे चाहती थी । अफवाह नंबर
अफवाह नंबर 2:- आपने माननीय विधायक जी को “गाली” दी थी?
उत्तर:- जब मंच पर विधायक जी इस बात का विरोध करने लगे कि BJP से दो नेता क्यूँ मंच पर हैं, अगर आदित्य होंगे तो हम चले जाएंगे, बावजूद इसके कि INDI गठबंधन के 5 नेता और NDA के 3 ही नेता मंच पर थे, तब हमने उनको हाथ जोड़कर कहा कि आदरणीय विधायक जी आप बिहटा अर्थात मेरे क्षेत्र में हैं और आपका जाना बिहटा का अपमान होगा इसलिए हम चले जाते हैं। और मैं शांति से वहाँ से जाने लगा, तभी पत्रकार जो Anchor थे उन्होंने मुझे कहा “आदित्य जी आप कहीं नहीं जाएंगे” और बावजूद इसके मैं माहौल नहीं बिगड़ने देना चाहता था इसलिए जाने लगा, तभी जातिसूचक शब्द, माँ और बहन की गाली के साथ मगही में कहा गया कि “कल ही पैदा हुए नेता बनेंगे” तब पलट के मैंने सिर्फ इतना कहा कि “मेरी कोई self respect” है कि नहीं? मैं 13 करोड़ बिहारियों का “संसद भवन में युवा सांसद के रूप में प्रतिनिधि रहा हूं, इस बात का सम्मान होना चाहिए” और फिर कुछ गुंडा तत्वों द्वारा मुझे वही घेरकर मारने की साजिश की गई ।
अंतिम बातः – दुर्घटना का शिकार मैं हुआ, और गैर सामाजिक तत्वों द्वारा मेरे ख़िलाफ़ अफवाह फैला कर मेरी छवि धूमिल करने का षडयंत्र किया जा रहा है। “समाज” को इस बात के लिए प्रसन्न होना चाहिए कि हमने “समाज”, युवाओं और हिन्दुओं की लाज और आत्म स्वाभिमान की रक्षा की।
इसलिए अफवाहों से सावधान रहें, सतर्क रहें !
“मैं बिहार सरकार से अपने लिए सुरक्षा की माँग करता हूं, मेरे या परिवार के साथ होने वाले किसी अप्रिय घटना के लिए विधायक एवं उनके समर्थक जिम्मेदार होंगे! बिहार के लाल का आवाज नहीं दबेगा! मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करिए!”
—आदित्य राज, प्रदेश सह संयोजक, नीति , शोध एवं प्रशिक्षण, भाजपा बिहार