“Sultanpur News: विजेथुआ में बागेश्वरधाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हिंदू राष्ट्र की करते रहेंगे पैरवी”, अमर उजाला, अक्टूबर 18, 2025
“विजेथुआ में वाल्मीकि रामायण सुना रहे चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने उनके शिष्य बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया। कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है और जब तक हम रहेंगे, हिंदू राष्ट्र की पैरवी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो दुनिया में कीर्ति पताका फहराएगी। उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य जी से मिलकर आगामी सात नवंबर को दिल्ली से शुरू होने वाली पदयात्रा के लिए उन्हें आमंत्रित किया। साथ ही सुल्तानपुर और उत्तर प्रदेश वालों को भी पदयात्रा में आने का न्योता दिया।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को निजी हवाई जहाज से शाम करीब 4:15 बजे अमहट हवाई पट्टी पर पहुंचे, यहां डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। शाम 4:42 बजे वह हवाई पट्टी से विजेथुआ जाने के लिए निकले, यहां हजारों की भीड़ ने जय श्रीराम का नारा लगाकर उनका स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पदयात्रा सात नवंबर को दिल्ली से शुरू हो रही है जो 17 नवंबर को मथुरा पहुंचेगी। 10 दिनों की इस पदयात्रा में हम संत महात्माओं को आमंत्रित करने के लिए लगातार जा रहे हैं। इसी क्रम में हमारे गुरुदेव सुल्तानपुर जिले में विराजमान हैं, तो हम उन्हें आमंत्रित करने और दर्शन के साथ आशीर्वाद लेने आए हैं। भारत हिंदू राष्ट्र है और जब तक हूं, हिंदू राष्ट्र की पैरवी करता रहूंगा।
20 मीटर की दूरी तय करने में लगे आधे घंटे
अमहट हवाई अड्डे के बाहर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जमा थी। भीड़ को हटाने के लिए काफी पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन अनुयायियों के उत्साह के आगे इंतजाम बौने साबित हुए। यहां से बाहर निकलकर 20 मीटर की दूरी तय करने में करीब आधे घंटे का समय लग गया…….”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें