“पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा के गैंगरेप मामले में 5 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, सभी का TMC से निकला संबंध: पहले भी लड़कियों को करते थे परेशान”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 14, 2025
“पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने पाँच मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अब सामने आया है कि सभी मुस्लिम आरोपित तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) से जुड़े रहे हैं।
परगंज इलाके के जंगल से रविवार (12 अक्टूबर 2025) को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। जहाँ से उन्हें दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया और वहाँ से आरोपितों को 10 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इन तीनों आरोपितों के नाम अपू बौरी, शेख फिरदौस और शेख रियाजुद्दीन हैं।
इसके बाद सोमवार (13 अक्तूबर 2025) को दो और आरोपितों शेख नसीरुद्दीन उर्फ सम्राट और शेख शफीकुल को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों उस निजी मेडिकल कॉलेज के पास के गाँव के रहने वाले हैं, जहाँ पीड़िता MBBS की छात्रा है। सभी आरोपित इलाके में TMC से जुड़े रहे हैं…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें