“हिंदू त्योहारों, धार्मिक अनुष्ठानों के बीच अशांति पैदा करने की साजिश, देहरादून बवाल पर CM धामी के तेवर सख्त”, नवभारत टाइम्स, सितम्बर 30, 2025
“उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फेसबुक पोस्ट को लेकर देर रात हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि प्रेम आपका निजी विषय है। सीएम धामी ने आगे कहा कि जिससे भी आप प्रेम करते हैं, उसका आचरण आपके व्यवहार में दिखना चाहिए। आप अराजकता और दंगाई मानसिकता के जरिए अपना प्रेम प्रदर्शित नहीं कर सकते। आई लव मुहम्मद पोस्टर के साथ विवाद भड़काने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि हिंदू त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच अशांति उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश रची जा रही है। इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम धामी ने दिया सख्त संदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की पहचान का जिक्र करते हुए कहा कि यहां देवों का वास है। किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर हिंदू त्योहारों के समय जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है। धामी ने चेतावनी दी कि प्रदेश को अशांत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि उन्हें सबक मिल सके।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई इस प्रकार की गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें