“सीतापुर में अवैध तरीके से कराया जा रहा धर्म परिवर्तन:ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का झांसा देकर फसांते, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार”, दैनिक भास्कर, नवंबर 02, 2025
“सीतापुर के थानगांव इलाके में कथित धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बजरंग दल ने ग्वारी ग्राम सभा में कैलशिया सभा चला रहे पांच लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इन पर ग्रामीणों को झाड़-फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक नीरज अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कैलशिया सभा संचालित कर रहे वंश गोपाल, मुन्ना, सूरज लाल, सुशील और प्रदीप को पकड़ा। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मौके से धर्म परिवर्तन से संबंधित सामग्री बरामद हुई है। इसमें ढोल, मंजीरा, पानी, ईसाई धर्म के फोटो और अन्य तांत्रिक सामग्री शामिल है। आरोप है कि ये लोग कई वर्षों से कैलशिया सभा लगाकर ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का झांसा देते थे और फिर धर्म परिवर्तन की विधि का उपयोग करते थे……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
