“UP Poster War: डांडिया नाइट में बजरंग दल ने पकड़ा गैर-हिंदू युवक, लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे”, एनडीटीवी, सितंबर 25, 2025
“देश के कई हिस्सों में चल रहे ‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव महादेव’ विवाद का असर अब उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में भी देखने को मिल रहा है. यहां एक डांडिया नाइट (Dandiya Night) के दौरान लगे डिस्प्ले बोर्ड पर बार-बार ‘आई लव महादेव’ लिखा दिखाया गया, जिसके बाद डांडिया खेल रहे लोग ‘जय श्री राम’ के नारों पर झूमने लगे. इसी कार्यक्रम में एक गैर-हिंदू युवक को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
कैसे शुरू हुआ ‘पोस्टर वॉर’?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कानपुर, वाराणसी और उन्नाव जैसे शहरों में कुछ जुलूसों के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी तख्तियां और पोस्टर्स लगाए गए. इस घटना के बाद कई जगहों पर तनाव भी देखने को मिला, जिसके जवाब में हिंदू संगठनों ने ‘आई लव महादेव’ का नारा बुलंद करना शुरू कर दिया. इसे समुदाय विशेष को एक जवाब माना जा रहा है.
झांसी में एक गरबा कार्यक्रम के आयोजक अंजलि सिंह ने बताया कि सिद्धेश्वर गार्डन में आयोजित डांडिया नाइट में ‘आई लव महादेव’ को प्रमुखता से डिस्प्ले किया गया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. डिस्प्ले पर यह नारा देखते ही डांडिया खेल रहे लोग उत्साह से भर गए और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे……”
पूरा लेख एनडीटीवी पर पढ़ें