“बिसवां में हिंदू सम्मेलन का आयोजन:वक्ताओं ने कहा- हिंदू धर्म जीवन-शैली, जाति नहीं”, दैनिक भास्कर, जनवरी 14, 2026
“बिसवां नगर के शीतला बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर में बुधवार को एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ताओं ने हिंदू धर्म को एक संस्कृति और जीवन-शैली बताया, न कि केवल एक जाति।
पूरन विभाग के सद्भाव प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म विविधता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने इसे भारत की सनातन परंपरा और दर्शन पर आधारित बताया।
उन्होंने समाज से जाति, भाषा और क्षेत्र के भेदों को मिटाकर भाईचारे और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। साथ ही, सामाजिक जुड़ाव और आपसी मेलजोल बढ़ाकर धर्मांतरण जैसी समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
