“बढ़नी में हिंदू सम्मेलन को लेकर बाइक रैली:युवाओं ने दिखाई एकजुटता, 21 दिसंबर को होगा आयोजन”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 19, 2025
“सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में आगामी हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और हिंदू एकता के उद्देश्य से एक बाइक रैली निकाली गई। यह रैली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल के नेतृत्व में 21 दिसंबर 2025 को होने वाले सम्मेलन से पहले आयोजित की गई।
रैली मिल कॉलोनी, मुडिला, बस स्टॉप तिराहा, स्टेशन रोड, गोला बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, भट्टा मोहल्ला और रामलीला मैदान से होकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर समाप्त हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस रैली के दौरान नगर के प्रमुख मार्ग भगवा झंडों और जयघोष से गूंज उठे।
इसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अनुशासित ढंग से बाइक चलाते हुए हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और संगठन की मजबूती का संदेश दिया….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
