“श्रावस्ती में धर्म परिवर्तन गिरोह: 150 ग्रामीणों पर ईसाई धर्म अपनाने का बना रहे थे दबाव, दो आरोपी गिरफ्तार”, नवभारत टाइम्स, नवंबर 11, 2025
“उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक साथ 150 लोगों को धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर धर्मांतरण के लिए प्रेरि बीवीत करने वाले दो लोगों (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र अन्तर्गत हरदत्त नगर गिरंट के मजरा भया पुरवा में नौ नवम्बर को कुछ व्यक्ति गांव में तम्बू-कनात लगाकर उसमें लगभग 150 ग्रामीणों को इकट्ठा कर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में सामूहिक धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिसकी भनक थाना हरदत्त नगर गिरंट की पुलिस को लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने देखा कि कुछ लोग मंच पर बैठे हैं और दो व्यक्ति ईसाई धर्म का धर्म ग्रन्थ व पोस्टर हाथ में लेकर बोल रहे हैं कि यीशू का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। तुम लोग भी ईसाई समुदाय में शामिल हो जाओ। इतना सुनते हीं प्रभारी निरीक्षक ने मंच से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मंच पर अन्य लोग भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान राजेश कुमार उर्फ गगलू पुत्र कुन्दन व कुन्दन पुत्र मंशा राम निवासीगण भयापुरवा थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 धर्मग्रंथ बाईबिल (हिन्दी भाषा में), 3 किताबे (पवित्र शास्त्र, आत्मिक गीत संग्रह व नया विधान), 2 पोस्टर (लेमिनेटेड), 197 लाइसेंस कार्ड व प्लास्टिक कवर व डोरी, 198 इमैनुअल मिनीस्ट्री परिचय पत्र, 484 बैपटिज्म सर्टिफिकेट, 140 इमैनुअल मिनीस्ट्री एसके भूरे रंग के फाइल कवर,1 एसबीआई बैंक पासबुक, 20 विभिन्न बैंको के पासबुक की छायाप्रति, 39 एसके मिनीस्ट्रीज आरएमएस रजिस्ट्रेशन फार्म,1 जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, 2 सामान्य निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति,1 आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति,3 मार्कशीट की छायाप्रति, 2 पैन कार्ड की छायाप्रति, 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यूपी 46 यू 8348, 31 आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद हुए हैं……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
