“शाहजहांपुर में हिंदू युवा वाहिनी का सम्मेलन:जिलाध्यक्ष का हिंदुत्व पर जोर, बोले- जातिवादी से बढ़कर देश की प्रगति में करें योगदान”, दैनिक भास्कर, नवंबर 14, 2025
“हिंदू युवा वाहिनी ने गांवों में सम्मेलनों का आयोजन किया। इन सम्मेलनों का तत्वावधान जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा और दीपक त्रिपाठी ने किया।
सम्मेलनों में जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा और भाजपा नेता रज्जन मिश्रा ने हिंदुत्व की अलख जगाई। शुभम मिश्रा ने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया और जाति-पाति से ऊपर उठकर भारत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज को सावधान किया। साथ ही, अतिक्रमणकारियों को भी चेतावनी दी गई……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
