“कौन है मौलाना हिदायतुल्ला? प्रयागराज में धर्म परिवर्तन करा शादी कराने का आरोप, अब पुलिस का एक्शन”, नवभारत टाइम्स, अक्टूबर 13, 2025
“उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन कराकर युवक का निकाह करने के आरोप में कथित मौलाना को झूंसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मौलाना को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी मौलाना हिदायतुल्ला के नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, जानकारी के अनुसार, पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी ने इससे पहले कितने लोगों का धर्मांतरण और निकाह कराया है, इसकी भी जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील रविशंकर दुबे ने झूंसी के नरहरपुर चमनगंज निवासी मौलाना हिदायतुल्ला पर हिंदू समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और मुस्लिम महिलाओं से निकाह करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की। जांच में सामने आया कि रामबिहारी नामक युवक का 2022 में मौलाना ने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया था।
रायबरेली की युवती से निकाह
मौलाना हिदायतुल्ला ने रामबिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर रायबरेली की मुस्लिम युवती सलमा से निकाह करवाया गया था। निकाह के दौरान उसका नाम बदलकर ताज मोहम्मद रख दिया गया। हालांकि, उसके दस्तावेज में अभी भी उसका नाम रामबिहारी ही दर्ज है। पुलिस को मौलाना हिदायतुल्ला के घर की तलाशी में तीन मुहरें, एक पैड और निकाहनामा बुक मिला है…….”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें