“पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में धूमधड़ाके से मनी दिवाली, राजा भैया से बोले हिंदू शरणार्थी- आपका शुक्रिया”, नवभारत टाइम्स, अक्टूबर 21, 2025
“हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश में धूम-धड़ाके के साथ दीपावली मनाई गई। इस त्योहार की धमक पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी रही। वहां रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हिंदू शरणार्थियों ने भी रौशनी के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की इसके लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई। रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले हिंदुओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से राजा भैया का आभार जताया है।
रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले निखिल चंदवानी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि कैसे राजा भैया ने उनसे वॉट्सऐप के जरिये संपर्क किया और कैसे उन्होंने जरूरत से चार गुना ज्यादा पैसा उनको भेजा ताकि सभी हिंदू परिवार नए कपड़े और पटाखे खरीद सकें। निखिल चंदवानी ने राजा भैया से बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वीडियो में शेयर किया है।
‘बैनर केवल बजरंगबली का रहे’
निखिल चंदवानी ने यह भी बताया कि राजा भैया ने इसके लिए किसी तरह का श्रेय लेने से मना कर दिया। जब उन्होंने पूछा कि आपके नाम से एक बैनर रिफ्यू कैंप पर लगा दें तो राजा भैया ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बैनर केवल बजरंगबली और हनुमान जी का रहे……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें