“हिंदू बनकर दोस्ती, विधवा महिला पर धर्मांतरण का दबाव:युवक ने की मारपीट, पत्नी ने भी दिया साथ; आरोपी गिरफ्तार”, दैनिक भास्कर, नवंबर 04, 2025
“मुजफ्फरनगर में एक महिला का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि करीब 3 साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान समीर शर्मा नाम के एक युवक से हुई थी।
बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब बात शादी तक पहुंची, तो महिला को युवक की असली पहचान का पता चला कि वह समीर शर्मा नहीं, बल्कि हाजी नौशाद नाम का व्यक्ति है। वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। विरोध पर महिला से मारपीट की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर बने संपर्क के जरिए युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की, और बाद में ब्लैकमेल व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगा।पीड़िता मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी की रहने वाली है और दिल्ली में आईसीयू नर्सिंग का कार्य करती है। वह 3 साल से युवक के संपर्क में थी। आरोपी युवक खतौली के इस्लामनगर का निवासी है…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
