“मुरादाबाद में धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन:DM दफ्तर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, बोले- हिंदुओं के धर्मांतरण के पीछे विदेशी फंडिंग”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 12, 2025
“मुरादाबाद में शनिवार दोपहर हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश में भोले-भाले लोगों का विदेशी धन और मिशनरी के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। प्रदर्शनकारियों ने देश में अलग अलग राज्यों के साथ ही योगी सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून का समर्थन किया और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण को रोकने के लिए और सख्त कानून बनाया जाए और विदेशी फंडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।
हिंदू संगठनों का कहना था कि धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है और इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए तो वे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें