“मां दुर्गा को गाली देने वाली सिंगर ने बदला धर्म:पैसे लेकर PDA के लिए गाती थी गाना; मिर्जापुर में पति समेत 6 अरेस्ट”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 24, 2025
“मां दुर्गा को गाली देने वाली बिरहा सिंगर सरोज सरगम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, लगभग 10 महीने पहले ही सरोज सरगम और उसके पति राम मिलन बिंद ईसाई धर्म अपना चुके हैं।
वहीं, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बुधवार को मिर्जापुर पुलिस ने सरोज की मंडली के 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सरोज और उनके पति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मोबाइल फोन, डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किए हैं। पुलिस ने यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक करा दिया है।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि सरोज सरगम उर्फ सरोज कोल और राम मिलन के अलावा गिरफ्तार लोगों में सीताराम कोल, सुरेश कोल, प्रेम सरोज उर्फ प्रचण्ड और राकेश कुमार यादव शामिल हैं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें