“Mirzapur News: धर्म परिवर्तन से मना करने पर युवती पर ब्लेड से हमले के मामले में सात गिरफ्तार”, अमर उजाला, दिसंबर 08, 2025
“धर्म परिवर्तन कर शादी से मना करने पर पांच दिसंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश नगर निवासी अब्दुल उर्फ सैफ ने घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया था।
इस मामले में सोमवार को पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया।
अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने फरार अब्दुल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इधर, सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने आरोपी के घर की पैमाइश की। वहीं, अब्दुल की गिरफ्तारी न होने पर लोगों में गुस्सा है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के भाई ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन पर अब्दुल उर्फ सैफ धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने घर में घुसकर ब्लेड से गले पर कई वार कर दिए थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है। रविवार रात में उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
