“हिंदू त्योहारों से इतनी नफरत… तो अखिलेश यादव अपना लें इस्लाम! चिन्मयानंद बापू ने कसा तंज”, न्यूज़ 18, अक्टूबर 26, 2025
“मेरठ पहुंचे स्वामी चिन्मयानंद बापू ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू धर्म के त्योहारों का अपमान कर रहे हैं, इसलिए उन्हें मुस्लिम धर्म अपना लेना चाहिए. स्वामी चिन्मयानंद बापू ने कहा कि अपने धर्म और त्योहार का अपमान करके अगर सत्ता भी मिल जाए तो वह लानत है. उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने दीपावली का क्या महत्व बताया है, यह पढ़ना चाहिए, क्योंकि वे भगवान कृष्ण का भी अपमान कर रहे हैं.
स्वामी चिन्मयानंद ने आगे कहा कि जब से अखिलेश यादव ने हिंदू धर्म का अपमान करना शुरू किया है तब से उनकी प्रतिष्ठा लगातार गिर रही है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला और कहा कि सत्ता की लालच में वे बहन-बेटियों को गालियां देने से भी नहीं चूकते. ऐसे व्यक्ति को मानव नहीं, असुर कहा जाना चाहिए. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता को तय करना चाहिए कि अनपढ़ता फैलाने वालों का साथ देना है या सुशासन देने वालों का. युवा पीढ़ी को भी अपने आचरण को शास्त्रसम्मत बनाना चाहिए.
प्रतिष्ठा पवित्रता और शुद्धता पर टीका है सनातन धर्म
संत स्वामी चिन्मयानंद बापू ने सनातन प्रतिष्ठा वाली दुकानों पर कहा कि सनातन धर्म की प्रतिष्ठा पवित्रता और शुद्धता पर टिकी है, लेकिन दूसरे धर्मों के लोग इस पवित्रता की भावना को नहीं समझ सकते. उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में हर कार्य, हर परंपरा शुद्धता से जुड़ी होती है और यही सनातन संस्कृति की आत्मा है. माघ मेले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी पवित्र स्थान पर अपवित्रता का प्रवेश नहीं होना चाहिए. संत समाज और आम लोगों को चाहिए कि जितना हो सके अपने तीर्थस्थलों और त्योहारों को पवित्र बनाए रखें…….”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
