“मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की, जगद्गुरु रामभद्राचार्य का किया समर्थन”, दैनिक भास्कर, नवंबर 06, 2025
“मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिषद ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की अपील की। इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील का भी संतों ने समर्थन किया।
यह प्रदर्शन हिंदू स्वाभिमान परिषद और गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज और संस्थापक अध्यक्ष प्रभारी सुशील वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर भारत भूमि का विभाजन होने के बाद जिहादी मुसलमानों को इस्लामिक देशों में चले जाना चाहिए। परिषद का तर्क है कि भारत में भारतीय संविधान का शासन है, लेकिन कुछ राष्ट्रविरोधी मुस्लिम शरीयत के अनुसार चलना चाहते हैं, जो संभव नहीं है। उन्होंने हिंदुओं के लिए एक अलग देश की व्यवस्था की भी मांग की…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
