“राजू दास बोले- 400 मलेच्छ अब 40 करोड़ के पार:लखनऊ सदर में हिंदू सम्मेलन में पहुंचे, कहा- अगर नहीं जागे तो ये तुम पर शासन करेंगे”, दैनिक भास्कर, जनवरी 25, 2026
“अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने लखनऊ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- भारत में करीब 400 मलेच्छ आए थे, आज इनकी संख्या 40 करोड़ के पार हो गई। अगर जागे नहीं तो ये तुम लोगों पर शासन करेंगे। युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना समय की मांग है। समाज तभी प्रगति करता है जब वह संगठित होता है।
राजू दास लखनऊ सदर क्षेत्र में रविवार को एक हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे। हिंदू जागरण समिति कैंट लखनऊ की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता और संगठन की भूमिका पर विचार-विमर्श करना था।
सनातन परंपरा हजारों वर्षों से समाज को दिशा दी
मुख्य अतिथि महंत राजू दास ने कहा कि सनातन परंपरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा हजारों वर्षों से समाज को दिशा देती आई है और आज यह आवश्यक है कि लोग अपने धर्म, ग्रंथों और संस्कृति का गहन अध्ययन करें। उन्होंने वेद, पुराण और रामचरितमानस जैसे ग्रंथों को पढ़ने और समझने का आह्वान किया। महंत राजू दास ने समाज में जागरूकता लाने को हिंदुत्व का प्रमुख लक्ष्य बताया……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
