“प्रवीण तोगड़िया का हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान:देशभर में हनुमान चालीसा केंद्र बनेंगे”, दैनिक भास्कर, जनवरी 25, 2026
“अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कुशीनगर के हाटा में हिंदुओं से संगठित और जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने रविवार शाम किसान महाविद्यालय में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
डॉ. तोगड़िया ने बताया कि हिंदुओं को एकजुट करने के लिए देशभर में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार को हिंदू समाज के लोग एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इन केंद्रों का लक्ष्य पूरे देश में विस्तार करना है, जहां स्वास्थ्य, संस्कार और सामाजिक एकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
