“जौनपुर में 200 रोहिग्या-बांग्लादेशी परिवारों का सच क्या है?:सबके पास आधार-वोटर कार्ड, भाजपा नेता बोले- वोट के लिए बसाया गया”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 15, 2025
“जौनपुर का मुर्की गांव इस समय चर्चा में हैं। दावा है- यहां 200 से ज्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक हैं। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की गई। इसके बाद प्रशासन ने 3 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। 17 अक्टूबर तक टीम को अपनी रिपोर्ट देनी है।
मामले की हकीकत जानने दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर केराकत तहसील पहुंची। तहसील से करीब 10 किमी दूरी पर मुर्की गांव बसा है। यहां गांव की आबादी से हटकर मदरसा के पास एक मोहल्ले में करीब 100 लोग पन्नी की झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं। केवल एक मकान पक्का बना है।
यहां रहने वाले लोगों से हमने बातचीत की। कब से वह लोग यहां आकर रह रहे हैं, बाहरी होने का आरोप कैसे लगा। इसके अलावा शिकायत करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष का पक्ष भी जाना……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें