“धर्म परिवर्तन का प्रयास, एक गिरफ्तार:जौनपुर में 40 लोगों को पैसों का प्रलोभन देने का आरोप”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 01, 2025
“जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का प्रयास सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लगभग 40 लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
यह घटना ग्रामसभा रसुलहा में अशोक कुमार गौतम के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत रामपुर के हरिश्चंद्र गौतम पुत्र फूलचंद गौतम एक पादरी के साथ मिलकर 25 महिलाओं और 15 पुरुषों को धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी को लेकर बुधवार दिन में मौके पर पहुंचार नजारा देखा तो सन रह गए
मौके से बाइबल, ईसा मसीह की तस्वीर और क्रॉस बरामद हुए। हरिश्चंद्र गौतम के मोबाइल से ईसा मसीह की प्रार्थना संबंधी वीडियो भी मिली है। घर पर मौजूद लोगों से प्रार्थना भी कराई जा रही थी…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें