“’साहब.. मुझपर ईसाई बनने का दबाव है, मैं हिंदू रहना चाहता हूं’, इस परिवार को धर्म परिवर्तन की मिली धमकी, DM से सुरक्षा की गुहार”, न्यूज़ 18, नवंबर 15, 2025
“नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निवासी राजकुमार राजभर ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए (DM) कार्यालय पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई. राजकुमार ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि वह साफ शब्दों में कह चुके हैं कि वे जन्म से हिंदू हैं और हिंदू ही रहना चाहते हैं.
आरोपितों ने धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उनके परिवार के साथ मारपीट भी की, जिसमें एक सदस्य घायल हो गया. राजकुमार राजभर ने बताया कि गांव के कुछ लोग लगातार उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. कई बार धमकियां दी गईं, लेकिन वे चुप रहे. जब दबाव बढ़ता गया और परिवार को निशाना बनाया जाने लगा, तब मजबूरन उन्हें जिला मुख्यालय जाकर अपनी बात प्रशासन के सामने रखनी पड़ी. उन्होंने कहा कि अगर अब भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उनका परिवार गंभीर खतरे में पड़ सकता है.
‘साहब, मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहना चाहता हूं’
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीते दिनों आरोपितों ने उनके घर पहुंचकर उनके परिवार के एक सदस्य को बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह घायल हो गया. इस हमले के बाद पूरा परिवार भयभीत है और घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहा है. राजकुमार का कहना है कि उन्होंने थाना नेवढ़िया में भी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए वे सीधे DM कार्यालय पहुंचे……”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
