“ ‘1971 की तरह आगे बढ़े सेना’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर प्रवीण तोगड़िया का बयान”, नवभारत टाइम्स, जनवरी 08, 2026
“उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज पहुंचे। उनके आगमन पर हिंदू समाज द्वारा ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरा वातावरण जयघोष से गूंज उठा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बयान
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वहां हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है और लगातार निर्मम हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
भारत सरकार से सैन्य कार्रवाई की मांग
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि जिस प्रकार वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर जाकर बांग्लादेश का निर्माण किया था, उसी तरह आज भी भारतीय सेना को आगे बढ़कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे वहां हो रहे अत्याचारों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
