“बीमारियों के इलाज का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास:हरदोई में हिरासत में 10 लोग, बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 21, 2025
“हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के भाऊपुरवा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने बीमारियों के शर्तिया इलाज का दावा कर लोगों को झांसा दिया। वह हिंदू धर्म के लोगों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो आदर्श राजन और नीरज सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी राकेश यादव के अनुसार सभी से पूछताछ की जा रही है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें