“बड़हलगंज में धर्मांतरण गतिविधियों पर हिंदू संगठन आक्रोशित:नेताओं ने कहा, ‘भगवा हमारी आन, बान और शान है’ ”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 29, 2025
“गोरखपुर के बड़हलगंज में कथित धर्मांतरण गतिविधियों को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणांचल में यह मामला सामने आया है।
अंकित दुबे के अनुसार, उन्हें बड़हलगंज कस्बे के एक धार्मिक स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होकर धर्म परिवर्तन की गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया गया और उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास भी किया गया।
दुबे ने बताया कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों से इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होने का कारण पूछा। उनकी जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वहां धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं। उन्होंने ऐसी घटनाओं को ‘संस्कृति और आस्था पर प्रहार’ बताते हुए बर्दाश्त न करने की बात कही…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें