“गोंडा में RSS का हिंदू सम्मेलन:कहा- गाजी भारतीय राजाओं से लड़ाई के दौरान गाय को आगे करता था, महाराजा सुहेलदेव ने मारा”, दैनिक भास्कर, जनवरी 11, 2026
“गोंडा जिले के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरएसएस अवध प्रांत के प्रांत कार्यवाहक डॉ. अविनाश जी भाई साहब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनका हिंदू समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया है।
डॉ. अविनाश ने हिंदू समाज के लोगों से एकजुट होकर भाईचारे के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन में सैयद सालार मसूद गाजी का जिक्र करते हुए कहा कि गाजी भारतीय राजाओं से युद्ध करते समय अपनी गायों को आगे कर देता था, जिससे भारतीय राजा विचलित हो जाते थे।
उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव ने गाजी को पराजित करने के लिए उसकी अस्तबल से सभी गायें चुरा ली थीं। इसके बाद, उन्होंने लकड़ी के टुकड़ों में विषैले कील लगाकर गाजी के घोड़ों के रास्ते में डाल दिए, जिससे उसके सभी घोड़े मर गए…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
