“विहिप बैठक में:गाजीपुर में कार्य विस्तार, हिंदू संस्कार और जन्मदर पर भी गंभीर चिंतन हुआ”, दैनिक भास्कर, जनवरी 10, 2026
“विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गांधीपुरी विभाग, काशी प्रांत, लखनऊ क्षेत्र, उत्तर प्रदेश की एक कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय मिलिंद परांदे ने की, जिसमें विभाग के दोनों जनपदों की जिला कार्य समिति, आयामों और प्रखंडों की कार्य समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में मिलिंद परांदे ने आगामी कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा की और हिंदू मतांतरण को रोकने के लिए प्रभावी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सेवा प्रकल्प, हिंदू संस्कार, पंच परिवर्तन, हिंदुओं में जन्मदर और कम बच्चे पैदा करने जैसे विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
इसी दौरान जनपद और नगर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षकों, व्यवसायियों और साधु-संतों जैसे समाज के प्रभावी महानुभावों के साथ एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इसमें हिंदू समाज के हित में कार्य करने वाले लोगों ने पड़ोसी देशों और अपने जिले में हिंदू समाज के वर्तमान एवं भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
