“Ghaziabad News: गो मांस खाओ…, फेमस यूट्यूबर ने पहले की हिंदू युवती से शादी, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव”, न्यूज़ 18, सितंबर 23, 2025
“यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां फेमस यूट्यूबर मनी मेराज पर एक युवती ने दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. खोड़ा थाना में यूट्यूबर पर केस दर्ज कराया गया है. युवती का आरोप है कि यूट्यूबर शादीशुदा था, मगर यह बात उसने मुझसे छुपाकर रखी और दोस्ती कर ली. फिर मनी मेराज ने मुझसे शादी की. शादी के बाद वह बार-बार धर्म परिवर्तन और गो मांस खाने का दबाव बनाने लगा.
युवती ने आरोप लगाया कि जब इन सब का विरोध किया तो मेरे साथ मेराज ने और उसके परिवार ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ढाई साल पहले उसकी मुलाकात यूट्यूबर मनी मेराज से हुई थी. मगर उसने मुझसे अपनी पहचान छुपा रखी थी. फिर एक दिन मनी ने मुझे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. वह पीकर मैं बेहोश हो गई. बेहोशी हालत का फायदा उठाकर उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए.
जब होश आया और मैंने इसका विरोध किया, तो मेराज ने मुझसे शादी कर ली और अपने घर में लेकर आ गया. मगर शादी की बात मुझसे छुपाकर रखने को कही……”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें