“गाजियाबाद में लव-जिहाद, 8 महीने तक युवती का रेप किया:हाथ में कलावा बांधकर खुद को बताता था हिंदू, नशीली गोलियां खिलाकर कराया अबॉर्शन”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 20, 2025
“गाजियाबाद में 22 साल की एक युवती से दरिंदगी की गई। जहां आरोपी युवक ने हिंदु बताकर युवती से पहले दोस्ती की उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने हाथ में कलावा बांधकर हिंदू बताता था।
बाद में मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है। शादी भी नहीं की और जब मैं 5 महीने की गर्भवती हो गई, तब मेरा लोनी के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया। पूरे मामले में हिंदु युवा वाहिनी के जिला मंत्री शुभम कुमार ने बताया कि लव जिहाद का मामला है।
युवती की मां और पिता की हो चुकी है मौत
22 साल की युवती गाजियाबाद के अंकुर विहार क्षेत्र के अशोक विहार में रह रही है। युवती के मां और पिता की मौत हो चुकी है। पीड़िता द्वारा बताया कि मेरे परिवार में अब कोई नहीं है। मैं किराए पर रह रही हूं। मार्च 2025 में मेरी जान पहचान लोनी क्षेत्र के दीपक नाम के युवक से हुई। युवक हाथ में कलावा बांधता था और खुद को हिंदु बताता था। जिसके बाद हम दोनों में नजदीकी बढ़ती गई और मुझे शादी का झांसा देने लगा……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
