“मऊ में हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन:प्रेमजाल में फंसाकर खतना कराया, मस्जिद में नमाज पढ़वाई, 7 पर केस”, दैनिक भास्कर, नवंबर 14, 2025
“उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रेमजाल में फंसाकर एक हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। युवक को असम ले जाकर उसका खतना कराया गया, मस्जिद में नमाज पढ़वाई गई और निकाह किया गया। पीड़ित युवक के घर लौटने पर आरोपी महिला के परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की।
इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने बुधवार शाम सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी अंबेडकर नगर जिले के मुरादपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।
पीड़ित की मां रिंकी सिंह द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उनके बेटे विशाल सिंह ने वर्ष 2022 में मऊ शहर के आजमगढ़ मोड़ स्थित एक डेंटल क्लिनिक में काम किया था। इसी दौरान अंबेडकर नगर के मुरादपुर गांव की सुनैना परवीन (22) उसे अपने साथ गांव ले गई थी। जब युवक घर वापस आया, तो आरोपी महिला उसके घर पुलिस के साथ पहुंचकर मारपीट करती थी…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
