“फतेहपुर में लव जिहाद का मामला, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मुख्य आरोपी अदनान गिरफ्तार”, आज तक, दिसंबर 24, 2025
“उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अदनान आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक दलित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात एक युवक से रेलवे स्टेशन पर हुई थी. उस समय वह अपनी मां के साथ पुणे जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. आरोपी अदनान ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताते हुए पीड़िता की मां से बातचीत की और मदद का भरोसा देकर अपना मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद उसने मां से भी नंबर ले लिया.
कुछ दिन बाद आरोपी ने बातचीत शुरू की और लगातार संपर्क में रहने लगा. कुछ महीनों बाद उसने शादी का झांसा देकर व्हाट्सएप पर बातचीत तेज कर दी. एक दिन वह पीड़िता को मिलने के लिए बुलाकर शहर के एक होटल में ले गया. वहां उसने अपनी पहचान विशाल बताई और कहा कि वह हिंदू है. उसने निशा राउत और रणधीर सिंह को अपने भाई बहन बताकर पीड़िता से बात भी कराई……”
पूरा लेख आज तक पर पढ़ें
