“धर्म परिवर्तन करने वालों को आरक्षण नहीं:सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 72 सरकारी योजनाओं का लाभ भी बंद”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 05, 2025
“फतेहपुर जिले के खागा तहसील पहुंचे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता ताराचंद पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सनातन एवं हिंदू धर्म के पक्ष में है। इस फैसले के तहत धर्म परिवर्तन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) समाज के लोगों को अब आरक्षण सहित 72 सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
पांडे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय 1 दिसंबर को आया है। इसके अनुसार, यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन के बावजूद इन योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया।
विहिप नेता ने कहा कि खागा तहसील क्षेत्र में कुछ लोग सक्रिय हैं जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि विश्व हिंदू परिषद अब एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेगा और उन्हें कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाएगा…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
