“फतेहपुर में बजरंग दल का हंगामा:नाबालिग को धर्म परिवर्तन के प्रलोभन का आरोप, पुलिस से शिकायत की”, दैनिक भास्कर, नवंबर 03, 2025
“उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरांवां बाजार में एक चंगाई सभा के आयोजन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक महिला ने धर्म परिवर्तन के प्रलोभन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
सुमन देवी पत्नी रामकुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि उनका नाबालिग पुत्र धीरज लगभग एक वर्ष पूर्व खागा मढ़ाईहार निवासी रामकिशोर के संपर्क में आया। आरोप है कि रामकिशोर ने उनके पुत्र को झूठे प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया। रामकिशोर ने धीरज से कहा कि ईसाई धर्म अपनाने और चंगाई सभा करने से उसके सभी दुख दूर हो जाएंगे।
सुमन देवी के अनुसार, आरोपी ने उनके पुत्र की कम उम्र और मानसिक अपरिपक्वता का फायदा उठाया। इसके बाद धीरज अपने ही घर में हर महीने दो बार चंगाई सभा (प्रार्थना सभा) आयोजित करने लगा, जिसमें आसपास के गांवों जैसे जमतंवा, रेरुवा और अनुआओ पूरे मीतन से लोग शामिल होते थे……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
