“स्वांत रंजन बोले- हिंदुओं की रक्षा हमारा संकल्प:देवरिया में हिंदू सम्मेलन, सनातन संस्कृति को बताया वैज्ञानिक”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 13, 2025
“देवरिया में शनिवार को भुजौली कॉलोनी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन विशाल हिंदू जागरण अभियान का हिस्सा था। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि पूजन, साइकिल रैली, शोभायात्रा और कलश यात्रा के साथ हुआ।
सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने अपने संबोधन में हिंदुओं से आत्मचिंतन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल में विश्वगुरु था, लेकिन हिंदुओं की उदासीनता के कारण बाहरी आक्रमणकारियों का शासन हुआ। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को समाज के जागरण का उदाहरण बताया।
स्वांत रंजन ने सनातन संस्कृति को पूर्णतः वैज्ञानिक बताया और कहा कि भारत की अखंडता बनाए रखना सभी का दायित्व है। उन्होंने देवराहा बाबा का जिक्र करते हुए बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण में उनका आशीर्वाद भी शामिल था। उन्होंने पंच परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए इसकी शुरुआत घर, गली, मोहल्ले और नगर से होनी चाहिए…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
