“चंदौली में हिंदू सम्मेलन आयोजित:भारत माता के गीतों के साथ समापन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद”, दैनिक भास्कर, दिसम्बर 21, 2025
“चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के महिला-पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वरूपानंद जी महाराज उपस्थित रहे, जबकि किशोरी जी वृंदावन विशिष्ट अतिथि थीं। ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष आचार्य रमेश द्विवेदी, कमलाकांत मिश्रा और गोपाल बिंद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन और भारत माता के गीतों के साथ हुआ। वक्ताओं ने हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
