“बदायूं में धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला: तीन दिन बाद हरकत में आई पुलिस, 3 पर दर्ज हुई FIR”, नवभारत टाइम्स, जनवरी 09, 2026
“उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में ईसाई धर्म अपनाने के दबाव का मामला सामने आने के तीसरे दिन आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित की शिकायत के बावजूद पहले पुलिस इस मामले को आपसी विवाद बताकर टालती रही, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर के अनुसार, हिंदू समुदाय के एक परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। यह मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाब बाग का है। यहां के निवासी सौदान आर्य पुत्र नत्थू आर्य ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी थी।
लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़ित सौदान आर्य का आरोप है कि गांव की रहने वाली मीना पत्नी पुत्तन उनके घर आई थी। महिला ने बताया कि उसे बिसौली नगर के किला स्थित चर्च से भेजा गया है। आरोप है कि कांशीराम कॉलोनी किला निवासी फिलिप दास पुत्र भजनदास और मारथा दास पत्नी फिलिप दास के कहने पर मीना उनके घर पहुंची थी…..”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
