“कप्तानगंज में आरएसएस ने हिंदू सम्मेलन आयोजित किया:सह प्रांत प्रचारक ने की शिरकत, बोले- भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 18, 2025
“बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित मां इंदिरा इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) खंड कप्तानगंज द्वारा एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत (गोरखपुर) के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
अपने संबोधन में सुरजीत जी ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है। उन्होंने जोर दिया कि भारत के गौरवशाली अतीत को समझने के लिए सनातन वैदिक परंपरा को जानना अत्यंत आवश्यक है। उनके अनुसार, भारत की पहचान उसके सनातन संस्कारों से जुड़ी है।
सुरजीत जी ने आगे कहा कि हमारे जीवन में दो माताएं होती हैं: एक जन्म देने वाली और दूसरी पालन करने वाली, जो भारत माता हैं। उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार जन्म देने वाली मां के प्रति हमारा ऋण होता है, उसी प्रकार भारत माता के प्रति भी हमारा कर्तव्य और ऋण है, जिसे हमें अपने आचरण और सेवा भाव से पूरा करना चाहिए……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
