“5000 दंगाई, 390 मस्जिदों में ठिकाना और ईंट-पेट्रोल बमों का जखीरा: बरेली में 2010 के दंगों की तरह रची गई थी साजिश, बिहार-बंगाल से आए थे कट्टरपंथी”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 01, 2025
“उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुई हिंसा कोई अचानक हुई घटना नहीं थी। पुलिस जाँच में पता चला है कि यह एक बड़ी और सुनियोजित साजिश थी। ‘I Love Muhammad’ पोस्टर को तो सिर्फ बहाना बनाया गया था। इस दंगे के लिए करीब 5000 उपद्रवियों की फौज तैयार की गई थी।
ये उपद्रवी शहर की 390 मस्जिदों में ठहराए गए थे और उनके पास पहले से ईंट, पत्थर और पेट्रोल बम जैसे हथियार मौजूद थे। पुलिस की सतर्कता से शहर को बड़ी तबाही से बचा लिया गया, लेकिन कई जगहों पर एक साथ हिंसा भड़की।
दंगे की साजिश और तैयारी
जाँच में सामने आया है कि इस साजिश के तहत बिहार और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था। इन बाहर से आए लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जिम्मेदारी दी गई थी……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें