“सिरौली मंदिरों में चोरी, हिंदू समाज में आक्रोश:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग”, दैनिक भास्कर, नवंबर 15, 2025
“बरेली जनपद के रामनगर के सिरौली क्षेत्र के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों से हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। इसी संबंध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना सिरौली पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
संगठन ने थाना सिरौली को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष नितिन पांडे ने कहा कि मंदिरों में मूर्तियों और घंटों की चोरी अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज की आस्था पर हो रहा यह हमला सहन नहीं किया जाएगा।
यहां हुई चोरी
संगठन ने हाल ही में हुई कुछ प्रमुख चोरी की घटनाओं का भी उल्लेख किया। इनमें हरदासपुर चौकी से 300 मीटर दूर एक मंदिर से पांच मूर्तियां और घंटे चोरी होना शामिल है। इसके अलावा, पल्था में देवी जी की मूर्ति खंडित कर घंटा चोरी किया गया, और नवाबपुरा चौकी से 500 मीटर दूर दो मंदिरों में फिर से चोरी हुई। सिरौली थाना से 200 मीटर पर दो घरों में चोरी की घटना भी सामने आई है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
