“धर्म परिवर्तन की साजिश में चार हिरासत में:नेवलापुर में पुलिस ने की कार्रवाई, बिहार की 3 महिलाएं बरामद”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 04, 2025
“विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के नेवलापुर ग्राम पंचायत में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने की साजिश के गंभीर आरोपों में एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।
शिकायत में शायरा बेगम को मुख्य आरोपी बताया गया है। युवक ने दावा किया है कि शायरा बेगम कई वर्षों से लड़कियों को लाने और बेचने जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल रही है। इन गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने शायरा बेगम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने मौके से बिहार की तीन महिलाओं को भी सुरक्षित बरामद किया। पुलिस इन महिलाओं से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें किन परिस्थितियों में यहां लाया गया था और क्या वे किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
