“दो दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ:विधायक ने दिखाई झंडी, सिद्धनाथन मंदिर से अयोध्या तक हजारों लोग हुए रवाना”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 24, 2025
“अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धनाथन मंदिर परिसर से गुरुवार को दो दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत हुई। इस पदयात्रा को मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभानु पासवान ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। यात्रा शुरू होते ही जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
यह पदयात्रा ब्राह्मण जागृति संस्था, दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा में जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु, साधु-संत और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह यात्रा 25 अक्टूबर को अयोध्या के ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी धाम में समाप्त होगी, जहां विशाल धार्मिक सभा और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा। प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा में जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु, साधु-संत और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यह यात्रा 25 अक्टूबर को अयोध्या के ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी धाम में समाप्त होगी, जहां विशाल धार्मिक सभा और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
