“हॉस्पिटल के लिए निकली लड़की रास्ते से लापता, ‘लव जिहाद’ में फंसाकर भगाने का आरोपी”, जागरण, सितम्बर 28, 2025
“युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने को लेकर शनिवार को हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया। सीओ कार्यालय भी गए। अधिकारियों ने दो दिन में युवती को बरामद करने का भरेासा दिया है।
देहलीगेट थाना क्षेत्र की युवती खैर रोड स्थित एक हास्पिटल में इंटर्नशिप कर रही है। उसकी मुलाकात उसी हास्पिटल में काम करने वाले अब्दुल से हो गई। युवती 20 सितंबर को घर से हास्पिटल गई थी। तभी गायब हो गई।
आरोप है कि अब्दुल उसे ले गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें