“फर्रुखाबाद में दो ‘लव जिहाद’ के मामले से सनसनी, पुलिस ने दिखाई फुर्ती, घंटों में दोनों नाबालिग छात्राएं सकुशल बरामद”, ज़ी न्यूज़, नवंबर 04, 2025
“उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कायमगंज सर्किल में कथित लव जिहाद के दो मामलों से हड़कंप मच गया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने बेहद तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में कार्रवाई की और दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया.
कहां का है पहला मामला?
थाना मेरापुर इलाके में दलित परिवार की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में शादाब नामक युवक और उसके साथी लकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवकों ने धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया.
कहां का है दूसरा मामला?
वहीं दूसरी घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर गांव की है, जहां नाबालिग लड़की को गांव का ही युवक समीर कथित तौर पर बहला-फुसलाकर ले गया. इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समीर को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया है…….”
पूरा लेख ज़ी न्यूज़ पर पढ़ें

Thanks God! The girls are saved. Hat’s off to police.