“उज्जैन में काजल हिंदुस्तानी बोलीं- एमपी लव जिहाद का हॉट-स्पॉट:लड़कियां गरबे में बैकलेस, डीप-नेक चोली न पहनें; नवरात्रि में जिहादी ताक पर रहते हैं”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 20, 2025
“उज्जैन के कालिदास अकादमी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात की हिंदुवादी नेत्री काजल हिंदुस्तानी ने 300 से अधिक महिलाओं को संबोधित किया। हिंदुत्व से जुड़े अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाली काजल ने कार्यक्रम में लव जिहाद समेत अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।
काजल हिंदुस्तानी ने कहा-
मध्य प्रदेश लव जिहाद का हॉट स्पॉट बन रहा है। इंदौर, भोपाल में हाल ही में ऐसी कई घटना हुई है। जिसकी फंडिंग की जा रही है। उन्होंने इससे खतरा बताते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने गरबे में लड़कियों के बैकलेस और डीप-नेक चोली पहनकर आने पर भी आपत्ति जताई।
विहिप जिलाध्यक्ष राजेश आंजना ने बताया कि संगोष्ठी में मातृ शक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई और धर्म-संस्कृति पर हो रहे लगातार प्रहारों को लेकर चर्चा की गई…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
काजल हिंदुस्तानी बोलीं “एमपी लव जिहाद का हॉट-स्पॉट:लड़कियां गरबे में बैकलेस, डीप-नेक चोली न पहनें; नवरात्रि में जिहादी ताक पर रहते हैं”
तो हिंदु युवक जिहादियों से बचते हुए मैदान से नदारद या जिहादियों को नवरात्री उत्सव में शामिल कर उनके सहयोगी/धिम्मी? बैकलेस, डीप-नेक चोली न पहनने से जिहादी मुसलमान हिंदु लड़कियों को नही फंसा पाएंगे? जब कायरता और डर मन में हावी हो तो हिंदु लोगों को आपकी शिक्षा तर्कसंगत और महान लगेगी । आप महात्मा काजल हिंदुस्तानी कहलाए जाने योग्य हैं । जस प्रजा तस राजा ।