“26 दिसंबर से रेल का सफर होगा महंगा; मेल एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों की किराए में बढ़ोतरी की घोषणा”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 21, 25
“यदि आप आने वाले दिनों में रेल यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने यात्री किराया ढांचे में बदलाव की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा। रेलवे इसे किराया बढ़ोतरी नहीं, बल्कि ‘किराया युक्तिकरण’ करार दे रहा है। राहत की बात यह है कि रोजाना सफर करने वाले और कम दूरी तय करने वाले यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, जबकि लंबी दूरी की यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है।
रेलवे के अनुसार नया बदलाव मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं तक सीमित रहेगा। संशोधित दरों के तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की अतिरिक्त राशि देनी होगी। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच में सफर करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में भी इतनी ही बढ़ोतरी लागू की गई है।
अगर कोई यात्री नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर का सफर करता है, तो नए नियमों के तहत उसकी टिकट कीमत में मात्र 10 रुपये का इजाफा होगा। भले ही यह राशि व्यक्तिगत तौर पर कम लगे, लेकिन देशभर में लाखों यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे को इससे बड़ा राजस्व मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस बदलाव से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो सकती है…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
