“West Bengal: ‘रोहिंग्या घुसपैठियों को बंगाल में बसने में मदद कर रही TMC, बदल रही डेमोग्राफी’, शुभेंदु का दावा”, अमर उजाला, अक्टूबर 25, 2025
“पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) रोहिंग्या ‘घुसपैठियों’ को राज्य में बसने में मदद कर रही है और उन्हें जाली दस्तावेज प्रदान कर रही है। अधिकारी दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी शासन को हटाया नहीं गया, तो राज्य की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, बल्कि रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ है, जिन्हें सत्ता में आने के बाद पहचाना जाएगा, उनके नाम हटाए जाएंगे और आखिरकार उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा।
वोटबैंक की राजनीति कर रही टीएमसी: शुभेंदु अधिकारी
टीएमसी, कांग्रेस और वाम दलों की ओर से कई बार लगाए जाने वाले इस आरोप पर कि भाजपा मुसलमान विरोधी है, अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कि उन्हें मुसलमानों की वोट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि मुसलमान वोट क्यों नहीं मिल रहे हैं। टीएमसी उनका इस्तेमाल वोटबैंक की राजनीति के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ मुसलमानों तक भी पहुंचा है और भाजपा हर वर्ग और समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं।
‘राज्य में घट रही हिंदुओं की संख्या’
शुभेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि टीएमसी के शासन में राज्य में हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है और 85 फीसदी से घटकर 2027 की जनगणना में 65 फीसदी रह जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बांग्लादेश में हिंदू गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं और अगर जनसांख्यिकी में बदलाव रोका नहीं गया, तो बंगाल में भी ऐसा ही हाल हो सकता है…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
