“सोनभद्र में सकल हिंदू समाज करेगा विराट सम्मेलन:न्याय पंचायत व बस्ती स्तर पर होगा आयोजन, संगठन का लक्ष्य”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 19, 2025
“आयोजन समिति के जिला संयोजक/अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इन आयोजनों का लक्ष्य सकल हिंदू समाज में समरसता का भाव बढ़ाना, आपसी प्रेम-सद्भाव स्थापित करना और सुख-दुख में एक-दूसरे का सहभागी बनाना है। इसके साथ ही, हिंदू समाज की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन और हिंदू धर्म, संस्कृति व समाज के पोषक विषयों को पुनः स्थापित करना भी इन सम्मेलनों का उद्देश्य है।
सम्मेलनों के मंच की संरचना के अनुसार, प्रत्येक मंच पर पांच अतिथि होंगे। इनमें स्थानीय स्तर के एक पूजनीय संत, सहोदर समाज/वंचित वर्ग से एक व्यक्ति, मातृ शक्ति से एक महिला, आयोजन समिति के अध्यक्ष और एक मुख्य वक्ता शामिल होंगे।
जिले की आयोजन समिति का गठन किया जा चुका है। इसमें राजीव मिश्रा और अजीत रावत उपाध्यक्ष, मणिकर्णिका कोल महामंत्री, नीतू संजीविआ कोषाध्यक्ष, पवन जैन और आनंद गुप्ता मंत्री हैं। अजीत जयसवाल, प्रमोद गुप्ता, कीर्तन, बलदेव सिंह, लालजी तिवारी, पारसनाथ मिश्र, जगदीश पंथी, बलराम सोनी, धर्मवीर तिवारी, जंगली बाबा और हर्ष अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल हैं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
