“धर्मांतरण रोकें, जो धर्म परिवर्तन कर चुके, उन्हें समझाइश कर वापस लाएंगे: बागड़ा”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 05, 2025
“वेद विद्यापीठ परिसर में शनिवार को बटुकों के स्वस्ति वाचन के साथ विहिप के धर्म प्रसार विभाग की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा समेत अन्य अतिथियों ने भारत माता व रामदरबार की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। राष्ट्रीय महामंत्री बागड़ा ने उद्घाटन सत्र में संबोधित किया।
उन्होंने विहिप व धर्म प्रसार विभाग के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धर्म प्रसार विभाग के दो काम है, पहला धर्मांतरण को रोकना और दूसरा जो धर्म परिवर्तन कर चुके है उन्हें वापस समझाइश कर हिंदू धर्म में लाना। बताया गया कि पहले दिन उद्घाटन सहित 5 सत्रों में बैठक हुई। रविवार को दो अलग-अलग विषयों पर सत्र होंगे। समापन सत्र रविवार की दोपहर 12.15 होगा। समापन से पूर्व सभी प्रतिनिधि सरोवर में स्नान व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे।
बैठक में देशभर से करीब 80 निधि प्रमुख व ट्रस्टी भाग ले रहे हैं। इससे पहले पत्रकारों के साथ संवाद में बागड़ा ने कहा कि विहिप विश्वभर में रहने वाले हिंदू मतावलंबियों का सबसे बड़ा और एकमात्र संगठन है, जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म की आस्था की रक्षा, उत्थान और समाज के सामाजिक, आर्थिक व आध्यात्मिक विकास के माध्यम से मानवता का कल्याण करना है। विहिप ने भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नए कार्यक्रम तय किए हैं…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें